जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर जीएडी गणेश को रैली के रुप में धूमधाम से लाया गया। इस दौरान आतिशबाजी के बीच गणपति बप्पा के जयकारे गूंज रहे थे। समिति अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि जीएडी सर्किल पर 14 फीट की श्री गणपति प्रतिमा को विराजित करने के लिए दो क्रेन मंगाई गई थी। जिनकी सहायता से पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में गणपति को मंच पर विराजमान किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में गणपति के भक्त मौजूद रहे।
अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि शनिवार को प्रातः 9 बजे श्री गणेश प्रतिमा की भव्य आतिशबाजी, पूजा पाठ और मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत स्थापना की जाएगी।
इसके साथ ही श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास स्थित जेएडी सर्किल पर लगने वाले मेले में भी रौनक बढ़ने लगी है। इस दौरान मेले में 8 से 17 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं जीएडी गणेश जी का प्रतिदिन विशेष श्रृंगार किया जाएगा। जिसमें रोजाना गुजराती, मराठी और राजस्थानी समेत अलग-अलग प्रांतों की विविध छटा नजर आएगी। गणेश जी को छप्पन भोग लगाया जाएगा।
अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले के दौरान 13 सितंबर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रख्यात कवि सुरेश अलबेला के साथ मनोज चौहान, मोनिका देहलवी, गिरिराज आमेटा, राजकुमार बादल, भूपेंद्र राठौर और नवीन बैरागी समेत राष्ट्रीय कवि काव्य पाठ करेंगे। मेले में 10 सितंबर को कॉमेडी शो आयोजित होगा। जिसमें देवराज सोलंकी अटरू वाले तथा छोटू दादा हंसी की फुहार छोड़ेंगे। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सिने संध्या में बॉलीवुड कलाकार और मॉडल गीत बग्गा मंच पर जलवे बिखेरेंगी।
देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया कि मेले के दौरान कुश्ती दंगल आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिला और पुरुष पहलवान दांव पेंच आजमाएंगे। इसके साथ ही बालक बालिका और किशोर वर्ग में नृत्य प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, रस्साकसी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गणेश बनो प्रतियोगिता, महिला संगीत समेत विभिन्न आयोजन होंगे।