हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार रात 32 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शाम को हुई बैठक में 71 उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी, जिनमें से 31 उम्मीदवारों के नाम रात को घोषित किए गए। कांग्रेस ने पहले 21 नाम और फिर उसमें एक और नाम जोड़ा और कुल 32 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी सांपला सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि दोपहर में कांग्रेस की सदस्यता लेने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया गया है। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 8 सीटों पर भी उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार फोगाट के साथ पार्टी में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन वहां से कुलदीप वत्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। ऐसे में पूनिया को चुनाव मैदान में उतारने के बजाय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।
कांग्रेस ने अपने पुराने चेहरों को मैदान में उतारा है। सिर्फ तीन नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है। 32 प्रत्याशियों की लिस्ट में 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी कैंडिडेट, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और 1 पंजाबी प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है। 27 मौजूदा विधायकों पर भरोसा जताया है। कांग्रेस ने मौजूदा निर्दलीय विधायक धर्मपाल गौंदर को नीलोखेड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। शाहबाद से जेजेपी को छोड़कर आए मौजूदा विधायक रामकरण काला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा जुलाना से विनेश फोगाट को टिकट दिया है।