जिला चिकित्सालय के जनाना वार्ड में भर्ती गर्भवती महिला को एक यूनिट रक्त की जरूरत होने की सूचना पर कॉन्स्टेबल अनिल ने ड्यूटी से लंच के समय में से समय निकाल कर बल्ड बैंक पहुंचकर अपना दुर्लभ रक्त बी नेगेटिव रक्त का दान कर गर्भवती महिला का जीवन बचायारक्तदान कर अनिल ने कहा की आज मैने पांचवी बार दुर्लभ रक्त बी नेगेटिव रक्त का दान किया हैइस पूर्व भी जरूरतमंद मरीज के लिए 4 बार रक्तदान कर चुका हुआगे भी जरूरत पड़ने पर रक्तदान करता रहूंगा