राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से मांगीलाल खिलेरी सम्मानित हुए 

सांचौर (ओम पंवार बिश्नोई)।जयपुर के बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सांचौर जिले से मांगीलाल खिलेरी को सम्मानित किया गया। इन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित किया गया।बता दें कि मांगीलाल खिलेरी प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय किलूपिया पंचायत समिति सरनाऊ, में पदस्थापन है। इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर नवाचार,भामाशाह प्रोत्साहन,उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम सहित विधालय विकास मे अनुकरणीय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।