शिक्षा विभाग बूंदी एवं संयोजक महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी के तत्वाधान में गुरूवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष मंे जिला स्तरीय एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024 एवं मेघा वी विद्यार्थी टेबलेट वितरण कार्यक्रम भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह का आयोजन अलगोजा रिजॉर्ट बूंदी में हुआ।

        कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल रही। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने की। इस अवसर पर कालू लाल जांगिड़, उपखण्ड अधिकारी बूंदी दीपक मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, महिला अधिकारिकता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक है जो हमें सही रास्ते पर चलना सीखाते हैं। शिक्षक दिवस का दिन अपने उन गुरुजनों को प्रणाम करने के लिए है, जिन्होंने हर मुश्किल मोड पर आपका साथ दिया। 

             जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र व्यास ने कहा कि ज्ञान और बुद्धिमत्ता की ओर ले जाने वाले शिक्षकों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सर्व पल्लवी राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला