राज्य सरकार के द्वारा घूमन्तू अर्द्ध घूमन्तू विमुक्त जातियों के लिए पंचायत राज्य मंत्रालय से चलाये जा रहे है अभियान के तहत् आवासहीन व्यक्तियों को भूखण्ड/पट्टा आवंटन करने व पट्टे के आवेदन के लिए वांछित एवं अनिवार्यता रूप में चाहे गये घूमन्तू जाति पहचान प्रमाण पत्र को बनवाये जाने के निर्देश बूंदी जिले के प्रत्येक तहसीलदार साहब, उपखण्ड अधिकारी को पांबद करते हुये आदेशित किये जाने बाबत्