मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गांधीनगर में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी नियंत्रण समिति की बैठक सम्पन्न..

अनुसूचित जाति-जनजातियों के लिए लागू सरमस छात्रावास, मानव गरिमा योजना, डॉ. आंबेडकर विदेशाभ्यास ऋण आदि कल्याण योजनाओं में राज्य सरकार के संतोषजनक कार्य की सभी सदस्यों ने सराहना की..

वित्त मंत्री, आदिजाति विकास मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा गृह राज्य मंत्री बैठक में हुए सहभागी..

गांधीनगर, गुजरात : मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को गांधीनगर में राज्य स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी नियंत्रण समिति की बैठक आयोजित हुई।

उल्लेखनीय है कि इस समिति का गठन अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) संशोधन नियम 2018 के अंतर्गत किया गया है।

बैठक में उपस्थित समिति के सभी सदस्यों ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के लिए लागू विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं; विशेषकर मानव गरिमा योजना, आदिजाति बच्चों के उच्चाभ्यास की डॉ. आंबेडकर विदेशाभ्यास ऋण योजना तथा शहरों में शिक्षा के साथ आवास सुविधा की समरस छात्रावास योजना में राज्य सरकार के संतोषजनक कामकाज की सराहना की।

इस बैठक में वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई, आदिजाति विकास मंत्री श्री कुबेरभाई डिंडोर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया, गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी तथा मुख्य सचिव श्री राज कुमार, अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षित लोकसभा-विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सांसद श्री जसवंतसिंह भाभोर, प्रभुभाई वसावा, विनोदभाई चावडा, दिनेश मकवाणा और विधायक भी सहभागी हुए।