आबूरोड के मानपुर में राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के बैनर तले शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।

आबूरोड के ज्ञानदीप में राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस आउटरीच सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार एडवोकेट की के आयोजन पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष हीराभाई अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि के तौर पर CBO मृदुला व्यास उपस्थिति रही थी वहीं महानुभावों की हाजिरी में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम किया गया था इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में शिक्षक उपस्थित रहे थे इस कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया गया था उपस्थित महानुभाव मुख्य अतिथि व कार्यक्रम के अध्यक्षथा करने वाले सभी महानुभावों ने रिटायर्ड और वरिष्ठ शिक्षकों का सम्मान कर अभी की स्थिति में गुरुओं का जीवन में क्या महत्व है वह गुरु अपने बच्चों को किस तरीके समझाकर तैयारी करवाकर शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करवाते हैं। वह जीवन में गुरुओं का बड़ा महत्व है इस विषय को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें हाजिर शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार इस कार्यक्रम में व्यक्त किए थे वह विभिन्न वक्ताओं ने जीवन में गुरु के महत्व को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडवोकेट सुनील कुमार, आशीष हीराभाई अग्रवाल,पत्रकार रितिक सरगरा, नरेश भूरा (देलदर),मनीष टहलरामानी, अजीत सिंह देवड़ा, राहुल सिंदल,कपूर चंद परिहार, ललित जोगसन,नाजिम खान समेत कार्यकर्ताओं ने सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया था।