अनुसूचित जाति - जनजाति समाज के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन,
रेवदर।अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के तत्वाधान में क़स्बे के राजकीय पेवेलियन में कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया, उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक मोतीराम कोली, भाजपा प्रदेश मंत्री एससी मोर्चा प्रकाश मेघवाल, रेलवे मंत्रालय डीआरयूसीसी सदस्य विजय गोठवाल, राजकीय महाविद्यालय रेवदर के प्राचार्य मुकेश मीणा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य वीरमाराम जी रोहुआ, डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफ़ेयर के ज़िला अध्यक्ष नवीन साँखला, भाजपा नेता रमेश कोली, प्रकाश कोली, व्याख्याता हरसन मेगवाल , सेवानिवृत्त एएसआई तलकाराम मेघवाल के आतिथ्य में हुआ, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर हुई , मुख्य अतिथि विधायक मोतीराम कोली ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन पर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी, वही प्रदेश मंत्री प्रकाश मेघवाल ने एससी एसटी समाज के युवाओं को खेल को खेल की भावना से खेलने एवं जीत की सबको शुभकामनाएँ दी वहीं उपस्थित अतिथियों ने अपना संक्षिप्त उद्बोधन दिया, कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में सेवाए देने वाले सभी बंधुओं का साफ़ा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, वही आयोजक टीम के सदस्य रोशन मेगवाल मारोल ने बताया कि कुल तीस टीम पूरे ज़िले और आसपास जिलो के खिलाड़ी भाग रहे है, दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का सोमवार को सायं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता उपविजेता टीम को नक़द प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, इस अवसर पर आयोजक टीम के साथ अनुसूचित जाति - जनजाति के जनप्रतिनिधि और शिवलाल मीणा, भूताराम मेगवाल, रावताराम मेघवाल, प्रवीण मेघवाल, गोकुल मेघवाल, उपस्थित रहे,