रोटरी क्लब सेंट्रल की ओर से गुरुवार को राजकीय बालिका स्कूल कुन्हाड़ी पर शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 25 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। समारोह में क्लब के अध्यक्ष डॉ जेएस सरोया ने कहा कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने का काम करता है। शिक्षक ही व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं। शिक्षक जीवन संवारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सचिव भुवन गौड़ ने सेवाकार्य के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाध्यापिका अपर्णा ने आभार जताया।