कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज महाराष्ट्र का दौरा करेगा। राहुल यहां वांगी में दोपहर एक बजे लोकसभा में विपक्ष के नेता रहे पूर्व मंत्री पतंगराव कदम की प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे। कदम का 2018 में निधन हो गया था।इसके बाद राहुल की सांगली में दोपहर 2 बजे के करीब एक जनसभा होगी। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात भी मौजूद रहेंगे।राहुल के इस कार्यक्रम में महाविकास अघाड़ी के सहयोगी NCP(SP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे को भी इनवाइट किया गया है। हालांकि उद्धव कार्यक्रम में नहीं आएंगे। वह सांगली लोकसभा सीट में हुई हार से नाराज हैं। महाराष्ट्र में अक्टूबर में चुनाव हो सकता है। भाजपा-शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार का कार्यकाल नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है।