*शिक्षक दिवस पर कुछ खास तरीके से विश कर रहे है छात्र-छात्राएँ*

*कक्षा 12वीं के विद्यार्थी शिक्षक बनकर निभा रहे है शिक्षकों की जिम्मेदारी*

महेंद्र कुमार धर्मानी रेवदर सिरोही

   रेवदर शिक्षक दिवस पर पामेरा के श्रीमती गलु बाई रामाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे विद्यार्थी विशेष रूप से शिक्षक दिवस मना रहे है।

विद्यालय की कमान कक्षा 12वीं के विद्यार्थी संभाल रहे है।

प्रधानाचार्य व शिक्षकों का रोल विद्यार्थी ही निभाने रहे है। प्रातः प्रार्थना से लगाकर कक्षाओं का संचालन भी प्रत्येक शिक्षक का रोल कर रहे विद्यार्थी कर रहे है।

शारीरिक शिक्षक बने विद्यार्थी ने देरी से आने वाले छात्रों को दी समय से आने की हिदायत।

प्रधानाचार्य की भूमिका निभा रहा विद्यार्थी ने प्रत्येक कक्षा मे जाकर शिक्षण व्यवस्था देख रहे है।पंचायत शिक्षक जगदीश धारावत ने बताया कि 

विद्यार्थियों ने ऑफिस को भी विशेष रूप से सजाया है और अंतिम कालांश मे समारोह मनाया जाएगा जो अपने आप मे अनोखा होगा।