मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि कैम्पेन के तहत युवाओं को तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को तम्बाकू सेवन के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। आगामी 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस कैम्पेन के तहत गाँवों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम और आशा सहयोगिनी रैली तथा अन्य जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति आमजन को जागरूक कर रहे हैं। कोटपा अधिनियम के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही की जा रही है।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वास्थ्य) डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि कैम्पेन की 60 दिवसीय कार्य योजना के तहत जिला, ब्लॉक व ग्रामपंचायत स्तर पर शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने के लिए प्रतियोगिताओं के आयोजन सहित कई नवाचार किए जाएंगे। साथ ही जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बैठकों में तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त प्रत्येक पंचायत में रोल मॉडल बनाए जा रहे हैं, जोकि आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ियों को तंबाकू मुक्त करना, तंबाकू उपभोगियों की पहचान कर परामर्श व उपचार उपलब्ध कराना, डोर टू डोर सर्वे, चालान कार्यवाही और कम्युनिटी मोबलाइजेशन आदि गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।