हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) में गठबंधन तय हो गया है। 5 सीटों पर AAP चुनाव लड़ेगी। इन सीटों में जींद, कलायत, गुहला पानीपत ग्रामीण और पिहोवा शामिल है। सूत्रों के मुताबिक AAP ने 10 सीटें मांगीं थी, लेकिन पर 5 पर सहमति बनी है।इसके लिए आज हरियाणा के कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के आवास पर मीटिंग हुई। जिसमें AAP से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पहुंचे।इस गठबंधन की पहल लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने की। एक दिन पहले यानी मंगलवार को राहुल गांधी ने AAP से बातचीत के लिए 4 मेंबरों की कमेटी बनाई। जिसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी रखा गया।वहीं गठबंधन की पहल से हरियाणा में कांग्रेस के लिहाज से राहुल गांधी ने 3 बड़े मैसेज दिए हैं।पहला मैसेज पूर्व CM भूपेंद्र हुड्‌डा के लिए है कि अपने स्तर पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कहकर वह खुद को कांग्रेस से बड़ा नेता न समझें।दूसरा भाजपा की गैर जाट पॉलिटिक्स का भी तोड़ में निकाला कि कांग्रेस भी अकेले जाट वोट बैंक पर निर्भर नहीं रहेगी।तीसरा एंटी इनकंबेंसी से मिलने वाले वोटों का आम आदमी पार्टी के साथ बिखराव रोकने की कोशिश की है।