Apple iPhone 16 सीरीज को लेकर अक्सर चर्चाओं में रह है। आए दिन इसको लेकर नई-नई खबरे सामने आती रहती है। अब नई जानकारी सामने आई है कि iPhone 16 सीरीज के डमी यूनिट पेश किए गए है। इन यूनिट में आपको एक्शन बटन और कैप्चर बटन को दिखाया गया है। आइये जानते है कि ये डिवाइस कैसे दिखते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। फैन हर साल नए फोन के आने का इंतजार करते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि एपल अपनी नई आईफोन सीरीज को लाने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में इन डिवाइसको लेकर कोई भी जानकारी बहुत खास होती है।

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईफोन 16 सीरीज के डमी मॉडल की तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में मॉडल के कैमरा, एक्शन बटन और कैप्चर बटन को दिखाया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

iPhone 16 सीरीज की डिजाइन

  • जैसा कि हम जानते है कि Apple के iPhone 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल किए जा सकते हैं।
  • इन डिवाइस को इस साल के अंत में कैप्चर बटन के साथ पेश किया जा सकता है।
  • उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल में भी iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से एक्शन बटन की सुविधा पेश कर सकती है।
  • डमी यूनिट में iPhone 16 सीरीज के स्मार्टफोन के सभी चार मॉडलों के डिजाइन को दर्शाया गया है, जिसमें आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस के री डिजाइन रियर कैमरा लेआउट शामिल हैं।
  •