कोटा
कोटा में पुलिस अधिकारियो की समीक्षा बैठक हुई संपन्न,, महिला व बच्चो के ख़िलाफ़ बढ़ते अपराध को लेकर की चर्चा
कोटा। कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ ने आज पुलिस अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (मुख्यालय) एस. संगाथिर और कोटा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक एवं महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे। इस दौरान महिला और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के कारणों पर चर्चा की गई। साथ ही, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे सुरक्षा सखी, सीएलजी, पुलिस मित्र मीटिंग्स, एंटी रोमियो/निर्भया स्क्वॉड (महिला गरिमा हेल्पलाइन-1090) के प्रभावी क्रियान्वयन और साइबर अपराधों की रोकथाम पर भी विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेशन अभियान को तेज करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक मे अधिकारियों को महिला और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और इन योजनाओं को मजबूती से लागू करने का निर्देश दिया गया।