रावतभाटा की भेसरोड़गढ़ पंचायत मे एक व्यक्ति के घर मे साँप निकलने से हड़कांप मच गया वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन के सदस्य ताहिर खान ने बताया की भेसरोड़गढ़ पंचायत मे रह रहे राजू अंसारी के मकान मे कोबरा साँप आने की सुचना मिली जिस पर साँप का सुरक्षित रेस्क्यू कर के साँप को जंगल मे छोड़ा गया वही साँप जिस समय घर मे निकला उस समय परिवार का मुखिया राजू अंसारी सो रहा था वही साँप को राजू अंसारी की पत्नी ने देख लिया साँप आने की सुचना वाइल्ड एनिमल्स रेस्क्यू एसोसिएशन संस्था को मिली जिस पर ताहिर खान ने साँप का रेस्क्यू किया