राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति द्वारा हर साल की भाति इस साल भी बूंदी जिले में शुक्रवार रामनवमी 11 अक्टूबर को समाज को आराध्य भगवान श्री राम की विशाल शोभा यात्रा निकालने का आयोजन किया जा रहा है 

जिसमें शोभा यात्रा समिति द्वारा आज दिनांक 25 सितंबर बुधवार 

को बूंदी धर्मशाला के स्थान पर प्रथम पूजनीय श्री गणेश जी महाराज को निमंत्रण देकर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष घनश्याम साबलिया, उपाध्यक्ष भेरू प्रकाश सिंधु शोभायात्रा संयोजक , गिरिराज सिंधु , सह संयोजक राजेश खुंकवाल , कन्हैया लाल नगरिया जिला कोषाध्यक्ष मदन लाल कुडेसरा, राधेश्याम जगन्नाथिया ,बंटी खेमचंद तोनगरिया, टीकम लोइचा महावीर जी कुडेसरा रमेश रावरिया अशोक बदानिया ,मनोज साबलिया व सभी समाज बन्धु उपस्थित रहे।