नई दिल्ली। लुलु ग्रुप (LuLu Group International) के चेयरमैन एमए यूसुफ अली ने अपने एक फैन को खास तोहफा दिया है। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। यूट्यूबर एफिन एम ने सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो साझा किया है। यूट्यूबर एफिन एम भारतीय अरबपति से मिलने लुलु ग्रुप के मुख्यालय पहुंचता है। यहां यूसुफ अली ने जो सरप्राइज दिया उसको देख एफिन हैरान हो जाते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

राडो की खड़ी गिफ्ट कर चौंकाया

यूट्यूब के पहुंचे ही अरबपति यूसुफ अली (MA Yusuff Ali) सबसे पहले उन्हें गले मिलते हैं और इसके बाद हाथ मिलाते हैं। इसके बाद यूसुफ अली यूट्यूबर एफिन एम को राडो (Rado Watch) की खड़ी गिफ्ट करते हैं। इतना महंगा गिफ्ट देख एफिन एम भी सरप्राइज हो जाते हैं। राडो वेबसाइट के अनुसार इस घड़ी की कीमत दो लाख रुपये हो सकती है।

कौन हैं युसुफ अली?

यूसुफ अली का जन्म केरल में हुआ है। वह अबु धाबी स्थित लूलू ग्रुप (LuLu Group) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं। यह ग्रुप कई देशों में लुलु हाइपरमार्केट (LuLu hypermarkets) चेन और लुलु इंटरनेशनल शॉपिंग मॉल का संचालन करता है। एमए युसुफ अली यूएई के सबसे अमीर एनआरआई हैं। उनके पास लगभग 4.7 अरब डॉलर की संपत्ति है। यूसुफ अली को पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

केरल बाढ़ में की थी मदद

केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका के रहने वाले यूसुफ अली ने साल 1973 में एक रिश्तेदार के व्यापार में मदद करने अबु धाबी गए थे। 2018 में आई केरल बाढ़ में भी यूसुफ अली ने पीड़ितों की मदद की थी। उस वक्त उन्होंने 9.23 मिलियन संयुक्त अरब अमीरात दिरहम का दान किया था।