बालोतरा, 08 अक्टूबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन 2.0 अभियान की शुरुआत जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने टोबैको फ्री यूथ कैंपेन का पोस्टर विमोचन कर अभियान की शुरुआत की।
पोस्टर विमोचन के दौरान जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने कहा कि सभी विभागों राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि अभियान में जिले भर में 60 दिवसीय कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः लोगों को तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में समझाया जायेगा। साथ ही तंबाकू छोड़ने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण, एसआरकेपीएस के राज्य समन्वयक हिरेंद्र सेवदा एवं सवेरा संस्थान बालोतरा के सचिव खींयाराम चौधरी सहित गणमान्य लोगों की उपस्थित रहे।