कोटा

चार दिन की चांदनी फिर वही अंधेरी रात.....कोटा की खूबसूरती को लगा ग्रहण

 कोटा। का दिल एरोड्रम सर्किल जो तीन मिनारे बनी हुई है उसमें से एक मीनार बंद पड़ी हुई है एरोड्रम सर्किल जो की एक खूबसूरती के लिए कहा जाता है वह अंधेरे में है और उसके चारों तरफ जो लाखों रुपए की खूबसूरत पोल लाइट लगी हुई है वह भी महीनों से बंद पड़ी हुई है,, यूआईटीKDA के अधिकारियों को फोन करने पर यह जवाब मिलता है कि हम इसमें स्मेकचियो से परेशान है क्या करें हम,,, कई बार पुलिस को भी शिकायत देती यहां तक की पकड़ कर उनको सुपुर्द कर दिया लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की और जिस ठेकेदार को यह काम दिया हुआ है उसमें भी करने से मना कर दिया अब यूआई टी जो कि अब KDA हो गया,,, वह अपने स्तर पर करवा रहा है...लेकिन अधिकारी बोलते हैं कि हम भी कहां-कहां तक दौड़ भाग करें और इनको देखें यह बात हमने उच्च अधिकारियों तक पहुँचा दी है... आई एल चौराहे से लेकर विज्ञान नगर तक दोनों तरफ की जो नई लाईट लगाई है वह आज तक कभी नही जली है...पूरे कोटा मे लगभग 400 से लेकर 500 नई लाइट के पोल बंद पड़े है जिसका कोई जवाबदेह अधिकारी नहीं है!