बारां। बाबा फूल पीर साहब के जमात खाने में पहले सुन्नत वल जमात की मीटिंग बाराँ शहर काजी अब्दुल कय्यूम साहब की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पूर्व सदर रईसुद्दीन शेख ने कार्यकाल समाप्त होने पर अपना इस्तीफा जिम्मेदारान को पेश कर कमेटी भंग की। इसके साथ ही नए सदर के रूप में अक्सरियत राय से मोहम्मद आबिद देशवाली को मुन्तख़ब किया, सेकेट्री ज़ोई अलीफ़ अंसारी और खजांची के पद की जिम्मेदारी इरफान अशरफी को दी गई।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
नये सदर आबिद देशवाली और उनकी कमेटी ने समाज की भलाई को सर्वाेपरि और ईमानदारी व पूरी वफादारी के साथ काम करने के अहद के साथ अपना पद संभाला मीटिंग में बारां शहर के मोअज़्ज़िज़ हजरात मौजूद रहे, जिन्होंने गुलपोशी कर नए सदर मोहम्मद आबिद देशवाली और उनकी कमेटी का स्वागत किया। मीटिंग में अब्दुल सलाम कादरी, रईस उद्दीन शेख, जाकिर मंसूरी, शाहिद कुंडी, इरफान अंसारी, फिरोज खान, एडवोकेट शाहिद इकबाल भाटी, शाहिद हुसैन, कदीर भाई, आमीन देशवाली, मुन्ना बाबा, सलाम भाई, इरशाद अंसारी, हनीफ काजी, समीर मयूर, हाफिज मोहम्मद अयूब, हाफिज मोइनुद्दीन, हाफिज इंसाफ अशरफ अली, अनवर हाशमी, सलीम भाई, अफाक सहारा, वसीम, बंटी, अशफाक, मयूर पिंकू भाई आदि उपस्थित रहे।