राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े वाहनों से डीजल चुराने की गैंग की शामिल एक महिला सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हरिराम वर्मा ने बताया कि गांव रुणिजा डबलाना बूंदी निवासी हरिनारायण पुत्र लादू गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया था कि उसने 12 मई को बाईपास पर स्थित बालाजी रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। वहां पर दो अन्य गाडिय़ां भी खड़ी थी। रात को तीनों गाडिय़ों के चालक अपनी-अपनी गाड़ी की केबिन में सो गए। अगले दिन सुबह 6 बजे उठे तो एक गाड़ी से करीब 200 लीटर व दूसरी गाड़ी से करीब 300 लीटर डीजल गायब मिला। इस पर पीडि़त ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध डीजल चोरी करने का मामला दर्ज करवाया। उसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। मुखबिर खास एवं तकनीकी साधनों के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू की गई। उन्होंने बताया कि डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा के सुपरविजन में गठित टीम ने अलग-अलग जगह पर दबिश देकर रविवार को गैंग में शामिल आरोपी महिला कर्मा उर्फ सुमन पत्नी सुभाष मोग्या निवासी हिंगोटिया हाल निवासी पांच कुआं कच्ची बस्ती निवाई को गिरफ्तार किया है। डीजल चोरी करने वाली गैंग के सदस्य डीजल चोरी करने के बाद चोरी किए गए डीजल को आरोपी महिला के घर पर रखते थे। थानाधिकारी वर्मा ने बताया कि 15 मई को एक आरोपी कमलेश माली को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी से डीजल भी बरामद किया था। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं