साउथ कोरिया की वाहन निर्माता Hyundai की ओर से कई बेहतरीन कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी के लिए August 2024 का महीना बिक्री के मामले में थोड़ा निराशाजनक रहा है। कंपनी ने बीते महीने 63175 यूनिट्स की बिक्री की है। जनवरी से अगस्‍त के बीच कंपनी ने कैसा प्रदर्शन किया है। किस सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। आइए जानते हैं।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई ने अगस्‍त में हुई बिक्री की रिपोर्ट को जारी कर दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान कितनी कारों की बिक्री हुई है। कंपनी के लिए आंकड़ों के मुताबिक अगस्‍त का महीना कैसा रहा है। जनवरी से अगस्‍त के बीच कितनी यूनिट्स की बिक्री हुई है। कितनी कारों का एक्‍सपोर्ट किया गया है। किस सेगमेंट की बिक्री सबसे ज्‍यादा हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

हुंडई के लिए कैसा रहा अगस्‍त 2024

हुंडई मोटर्स ने बीते महीने के दौरान कुल 63175 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि इसके पहले अगस्‍त 2023 में 71435 यूनिट्स की बिक्री की थी। आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कमी आई है। अगस्‍त 2024 के दौरान कंपनी ने घरेूल बाजार में 49525 यूनिट्स की बिक्री की है और 13650 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है।

जनवरी से अगस्‍त के बीच हुई ज्‍यादा बिक्री

जनवरी से अगस्‍त 2024 के दौरान हुंडई ने 513510 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि इसके पहले 503166 यूनिट्स की बिक्री की जनवरी से अगस्‍त 2023 के दौरान हुई थी। आंकड़ों के मुताबिक बिक्री में 2.06 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट की मांग

हुंडई के पोर्टफोलियो में हैचबैक, सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट के वाहन आते हैं। इनमें से सबसे ज्‍यादा मांग एसयूवी सेगमेंट की है। बीते महीने के दौरान कंपनी ने 66.8 फीसदी एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री की है।

जल्‍द लॉन्‍च होगी नई एसयूवी

हुंडई की ओर से एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की लगातार बने रहने के कारण इस सेगमेंट पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा रहा है। एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की ओर से अल्‍काजार को ऑफर किया जाता है, लेकिन सितंबर महीने में ही इस गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च किया जाएगा। जिसमें कई बदलाव किए जाएंगे और ज्‍यादा बेहतर फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।