नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश, असम और गुजरात के बाद बाढ़ व बारिश ने आंध्र प्रदेश के साथ-साथ तेलंगाना में तबाही मचा दी है। दोनों राज्यों में वर्षाजन्य हादसों में कम से कम 22 लोगों की जान जा चुकी है।

कई शहरों में सड़कें और आवासीय कॉलोनियां जलमग्न हैं। कारें पानी में तैर रही हैं। ट्रेन की पटरियां हवा में लटक रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और हालात की जानकारी ली। केंद्र ने हर संभव मदद का भरोसा भी दिया है।

सीएम रेवंत रेड्डी ने बुलाई समीक्षा बैठक

तेलंगाना में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से खम्मम जिले में स्थित पलेयर जलाशय ओवरफ्लो हो गया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एकीकृत कमान नियंत्रण केंद्र का दौरा किया और बाढ़ राहत कार्यों की स्थिति और भारी बारिश से हुए नुकसान पर समीक्षा बैठक की। भारी बारिश की चेतावनी के बाद हैदराबाद में सभी स्कूलों को बंद रखा गया है।