बालुन्द्रा गांव में वृद्ध पर भालू ने कर दिया हमला
108 की मदद से अस्पताल ले जाया गया
*अमीरगढ़ भवर मीणा*
अमीरगढ़ तहसील के जेसोर भालू अभयारण्य के पास बालुंद्रा गांव में एक वृद्ध व्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया और उसे इलाज के लिए 108 पर ले जाया गया।
अमीरगढ़ तहसील के बालुंद्रा गांव में भगवान भाई रबारी उम्र 70 वर्ष पैदल जा रहे थे तभी अचानक एक भालू ने आकर उन पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया और लोग चिल्लाते हुए आए और उन्हें इलाज के लिए 108 के पायलट अरविंद भाई गढ़वी ईएमटी किरण कुमार की मदद से पालनपुर ले जाया गया।
आपको बता दें कि जेशोर भालू अभयारण्य अमीरगढ़ तहसील में स्थित है, अभयारण्य में सबसे अधिक संख्या में भालू रहते हैं, अभयारण्य के आस पास के गांव के लोगों पर अक्सर हमले की घटनाएं होती रहती हैं...