कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता रेप-मर्डर केस की पीड़ित के माता-पिता के नजरबंद होने का दावा किया। अधीर ने शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि उन्होंने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार से मुलाकात की है। पुलिस ने उन्हें नजरबंद करके रखा है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। चारों ओर मोर्चाबंदी कर दी गई है। CISF को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 8 अगस्त की रात को ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली। इसके बाद देशभर के डॉक्टर सड़क पर उतर आए थे। सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद कई अस्पतालों के डॉक्टरों ने हड़ताल कैंसिल कर दी। हालांकि बंगाल में प्रदर्शन जारी है। अधीर रंजन ने कहा कि TMC बंगाल के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कह रही है कि सीबीआई कुछ नहीं कर रही है। सीएम ममता बनर्जी सीबीआई को निशाना बनाकर खुद अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी है कि वे सीबीआई का सहयोग करें या उसकी कमियों को तथ्यों के साथ बताएं।कांग्रेस नेता ने कहा कि जब CBI ने जांच अपने हाथ में ली, तो सीएम ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारियों से भाग गईं। इस मामले की जांच को गुमराह करने की कोशिश की गई, ताकि कोई भी राज्य सरकार को दोष न दे। जिसके कारण अब तक हमें नहीं पता कि इस मामले में असली अपराधी कौन है।
कांग्रेस का दावा- कोलकाता रेप पीड़ित का परिवार नजरबंद:अधीर रंजन बोले- डॉक्टर की फैमिली को पैसे ऑफर
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_c3534eac646fb16fe7605848c9951453.png)