हार्डकोर अपराधी/एचएस शानी उर्फ नियामत के अज्ञात बदमाशान द्वारा अधरशीला कच्ची बस्ती वक्फ नगर दादाबाडी में गोली मार दी व धारदार हथियारो से हमला किया है। सुचना पर मन पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया घटनास्थल पर प्राप्त जानकारी के अनुसार शानी उर्फ नियामत जो पुलिस थाना कोतवाली जिला कोटा शहर के प्रकरण कपील हत्याकाण्ड में आजीवन कारावास की सजा केन्द्रीय कारागृह कोटा मे खुली जेल में काट रहा है जो रात्रि को खुली जेल केन्द्रीय कारागृह कोटा में रहता है तथा सुबह 7.00 बजे के आस पास वक्फ नगर स्वयं के मकान मे आ जाता है। दिनांक 08.06.2024 को हमेशा की तरह शानी उर्फ नियामत केन्द्रीय कारागृह कोटा से सुबह 07.00 ए.एम के आस पास अपने घर पर आ रहा था। कच्ची बस्ती वक्त नगर मे जैन समुदाय भवन की दीवार के पास अपनी स्कॉर्पिया कार नम्बर RJ 20 UB 4337 को खडी करके अपने घर जाने लगा कि 6-7 अज्ञात बदमाशो द्वारा शानी उर्फ नियामत को रोककर उसके शरीर पर धारदार हथियार सतूर व चाकू से वार किये तथा आग्नेय शस्त्र (पिस्टल / कट्टा) से फायरिंग की गई । धारदार सतूर व चाकू से सिर, पेट एवं शरीर पर अन्य जगहो पर गहरी चोट आयी जो जैर इलाज सुधा अस्पताल कोटा में भर्ती है।बापर्दा निरुद्ध किया जाकर वक्त घटना काम में लिया गया 315 देशी कटटा व औजार धारदार हथियार सत्तूर (बडा छूर्रा) बरामद किया जा चुका है। प्रकरण में शेष मुलजिमान फरार होने में सफल हो गये थे। परन्तु टीमो द्वारा मुलजिमानो का लगातार पिछा किया जिसके फलस्वरु मुलजिम 1. करामात उर्फ भैया 2. सईद उर्फ राजा 3. मोहम्मद माजिद को डीटेन कर बाद अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार किया गया मुलजिम करामात उर्फ भैया व सईद उर्फ राजा को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है । मुलजिम मोहम्मद माजिद द्वारा घटना के मास्टरमाईण्ड सिराज उर्फ चिग्गा को शानी नियामत की रैकी करने हेतु उपलब्ध करायी गयी कार बरामद की जा चुकी है। उक्त मुलजिमान से पुछताछ की तो मुलजिमान ने बताया कि करीबन डेड दो माह पूर्व थाना नयापुरा क्षेत्र में स्थित जेके लोन हॉस्पीटल के सामने से मुलजिमान व उनके साथियो के द्वारा शेरु लंगडा का अपहरण कर मारपीट करने की घटना को भी स्वीकार किया है उक्त नयापुरा थाना क्षेत्र की घटना भी सिराज

उर्फ चिग्गा के द्वारा ही करायी गयी थी। मुलजिम मोहम्मद माजिद थाना अनन्तपुरा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है। प्रकरण में वांछित अन्य आरोपियान की तलाश पतारसी जारी है। फरार आरोपियान के