चीन और फिलीपींस ने एक बार फिर से साउथ चाइना सी में एक-दूसरे की कोस्ट गार्ड वेसल पर टक्कर मारने का आरोप लगाया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शनिवार को दोनों देशों के कोस्ट गार्ड वेसल के बीच टक्कर हुई। यह इस महीने चीन और फिलीपींस के बीच समुद्र में हुआ पांचवां टकराव है।फिलीपींस के कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता टैरिएला ने शनिवार को हुए टकराव का वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि चीनी कोस्ट गार्ड के जहाज ने जानबूझकर फिलीपींस के जहाज को टक्कर मारी। इसकी वजह से उनके कोस्ट गार्ड वेसल को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, इस दौरान कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।वहीं चीनी कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता ल्यू डेजुन ने कहा कि फिलीपींस ने गैरकानूनी तरह से साउथ चाइना सी में मौजूद सबीना शोल (सेकेंड थॉमस शोल) नाम के कोरल आइलैंड पर अपने जहाज को रोक रखा था। फिर उसने अचानक से चीन के कोस्ट गार्ड वेसल को टक्कर मार दी। चीनी कोस्ट गार्ड ने कहा है कि अगर फिलीपींस समय रहते पीछे नहीं हटा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं