सुल्तानपुर. नगर में दूकान से घर लोट रहे एक दुकानदार युवक पर चाकू से हमले की वारदात के बाद व्यापारियों में ख़ासा रोष है।जहां शुक्रवार को व्यापार महासंघ अध्यक्ष विष्णु गोस्वामी के नेतृत्व ने गुस्साए व्यापारियों ने पैदल मार्च निकालकर सुल्तानपुर थाने में प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और सीआई हरलाल मीणा को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।इस मोके पर अध्यक्ष गोस्वामी द्वारा 3 दिन में आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने बताया कि बताया कि चोरों और लुटेरों ने अब घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद शहर के व्यापारियों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है । गुरुवार रात पौने 8 बजे करीब बदमाश ने दुकानदार महावीर सुमन से लूट की कोशिश की। नाकाम होने पर महावीर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारी डरें व सहमें हुए है। ऐसे में पुलिस प्रशासन महावीर पर हमला करने वालो को जल्द गिरफ्तार करें। 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सर्व हिंदू समाज के साथ मिलकर व्यापार संघ आंदोलन करेगा। इस मौके पर व्यापार महासंघ कोषाध्यक्ष पवन पोरवाल ,महामंत्री बिट्टू घीया ,व्यापारी किशन शर्मा,घनश्याम पाठक,जितेंद्र पंकज, राजकुमार नंदवाना,महेंद्र योगी,मनोज धाकड़,राकेश खंडेलवाल,राजाराम सुमन,हेमंत मेघवाल,योगेश मालव सहित कई मोजूद थे ।