केसुंदा

फ़रीद खान

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना ने अपनी दोनों बहनों से बंधवाई राखी

 केसुंदा।राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के पैतृक गांव केसूंदा में भाई–बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के शुभावसर पर आज सोमवार को शाम शुभ मुहूर्त में पूर्व मंत्री उदय लाल आंजना और पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के निवास पर उनकी बड़ी बहन केसुंदा की पूर्व सरपंच कमला बाई आंजना एवम् छोटी बहन  गीता बाई आंजना ने दोनो भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर एवं मिठाई से मुंह मीठा कराकर मंगलाकामनाओं के साथ स्वस्थ खुशहाल दीर्घायु जीवन की ईश्वर से प्रार्थना कर आशीर्वाद प्रदान किया।