सांगोद. भीम आर्मी का संभाग स्तरीय कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन सांगोद नगर के दशहरा ग्राउंड में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य अनिल धोनवाल, भीम आर्मी प्रभारी मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र हखाल व रोहित गौतम राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य बीएए सएफ एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रहे। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह के सांगोद पहुंचने से पूर्व वाहन रैली निकली जो आजादपुर, घानाहेड़ा,लक्ष्मीपूरा से होती हुई सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह,प्रदेश अध्यक्ष धोनवाल, जितेंद्र हखाल व रोहित गौतम सहित कोटा, बारां व श्योपुर सहित कई जिलों से आए जिला अध्यक्ष प्रभारी का कनवास, बपावर कलां, मोईकलां, देवली व सांगोद की भीम आर्मी की टीमों द्वारा माल्यार्पण कर नीले रंग की पगड़ी बांधकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने कहा कि दलित वर्ग के कर्मचारी,महिलाओं व युवतियों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गत दिनों सांगोद में पोस्टमार्टम रूम में दलित वर्ग के योगेंद्र नरवाल के परिवारजनों को इस कड़ाके की सर्दी में बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम रूम को ध्वस्त करने के मामले की कड़ी निंदा की तथा अतिक्रमण हटाने के बाद दलित वर्ग का परिवार एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर रात भर बैठा रहा लेकिन उसकी स्थानीय प्रशासन ने सुध तक नहीं ली। कार्यक्रम के दौरान आसपास से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।