जवाहर नगर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक पान की दुकान पर हजारों की चोरी व्यापारियों में आक्रोश

कोटा

शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में अंबिका पान की दुकान में देर रात को चोरी की वारदात हुई जिसमें चोर हजारों का समान चुरा कर ले गए। दुकान मालिक ने बताया की उनके यहां पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है परन्तु खुलासा नहीं होने की वजह से चोरों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। गुरुवार की देर रात चोरों ने जवाहर नगर इलाके में स्थित अंबिका पान की दुकान में रखे सिगरेट,नमकीन,कोल्ड्रिंग, ब्रेड आदि पर हाथ साफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।आज सुबह जब व्यापारी दुकान पहुँचा तो उसे घटना का पता चला। तलवंडी व्यापार संघ के उपाध्यक्ष अभय बादल का कहना हे कि आज फिर से मेरी दुकान पर चोरी हुई। पुलिस द्वारा रात को गशत नहीं की जाती है, जिस के कारण क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है। असामाजिक तत्व पूरी रात घूमते हुए दिखाई देते हैं परंतु उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।