दिल्ली में 2025 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) आज दिल्ली में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की मीटिंग करेगी। इस दौरान AAP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। इलेक्शन कमीशन मौजूदा सदन के पांच साल के कार्यकाल के खत्म होने की तारीख से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराता है।पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2015 में हुआ था, जिसमें आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला था।