भारतीय बाजार में जल्द ही 2024 Kia Carnival चौथी जनरेशन को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। दरअसल हाल ही में 2024 किआ कार्निवल को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई किआ कार्निवल सफेद स्कीम में दिखाई दी। जिसमें इसेक फ्रंट से लेकर पीछे तक की डिटेल्स देखने के लिए मिली। आइए जानते हैं कि यह कितनी खास होने वाली है।
2024 Kia Carnival को दिल्ली एयरपोर्ट पर भारत में लॉन्च होने से पहले स्पॉट किया गया है। इसे कंपनी पिछले साल 2023 ऑटो एक्सपो में KA4 के रूप में पेश किया था। अब इसे भारत में 3 अक्टूबर 2024 को लॉन्च करने जा रही है। यह कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं कि यह किन बेहतरीन खूबियों के साथ आती है।
2024 Kia Carnival: डिजाइन
2024 किआ कार्निवल को Kia की फ्लैगशिप SUV EV9 से प्रेरित होकर बनाई गई है, जिसे मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल, वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलैंप और विशिष्ट L-आकार का LED DRLS दिए गए हैं। इसके पीछे की तरफ LED लाइट बार से जुड़े टेल लैंप दिए गए हैं।
2024 Kia Carnival: इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात करें तो इसके डैशबोर्ड को एक बड़े 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक मैचिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रीडिज़ाइन किए गए क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। साथ इसे हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, डिजिटल रियर व्यू मिरर, एम्बिएंट लाइटिंग और फ्रंट और रियर डैश कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें टिलेटेड और मसाज सीटें लगाई गई है।
2024 Kia Carnival: इंजन
2024 किआ कार्निवल को तीन इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है। भारतीय बाजार में इसे 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो 201 hp की पावर और 440 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।