बूंदी। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत नवयुवक अध्यापक हनुमान जांगिड़ ने अपनी स्वर्गीय माता भंवरी देवी की स्मृति में विद्यालय विकास कार्य के लिए संस्था प्रधान रामराज मीणा को समस्त स्टाँफ सदस्यों की उपस्थिति में पचास हजार रूपये भेंट की।
 एक सामान्य परिवार मे जन्में एवं संघर्ष कर माता पिता ने हनुमान जांगिड़ को शिक्षा दिलायी। परिस्थितियों से संघर्ष कर अपनी मेहनत से शिक्षक बनकर आज महात्मा गांधी विद्यालय मे अध्यापक के रूप में अपनी योग्यता से वर्तमान बच्चों को शिक्षा दे रहे है। 
सामान्य परिवार के व्यक्ति द्वारा अपनी संस्था में इस तरह का आर्थिक सहयोग करने वाले बहुत कम है। इनके द्वारा दी गयी सहयोग राशि से बच्चों को शिक्षण कार्याे मे आवश्यक सहयोग सामग्री की व्यवस्था की जावेगी ताकी कोई भी बच्चा आर्थिक अभाव में अपनी शिक्षा को प्राप्त करने मे असुविधा महसुस न करे।
भामाशाह अध्यापक हनुमान जांगीड़ की चारों तरफ प्रंशसा हो रही है। विद्यालय प्रबन्धन समिति की तरफ से मूलचंद शर्मा ने आभार प्रकट करते हुये इनके सुखद भविष्य की कामनाएं की है। यह सहयोग अन्य कार्मिकों व आम जनता के लिऐ अनुकरणीय होगा।