राजस्थान में मानसून की बेरुखी के चलते ​पिछले तीन से जयपुर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी पड़ गई है। लेकिन, बांध के लबालब होने की उम्मीद बरकरार हैं। हालांकि, अगस्त महीने में बांध के छलकने की संभावना काफी कम है। माना जा रहा है कि बीसलपुर बांध सितंबर महीने में लबालब हो सकता है। इसके साथ ही बीलसपुर बांध अपने ही सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। बांध के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसलपुर बांध का गेज शुक्रवार सुबह 6 बजे तक 314.47 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। पिछले चौबीस घंटे में बांध में मात्र आठ सेंटीमीटर ही पानी की आवक हुई है। वहीं, त्रिवेणी नदी का बहाव गेज 2.90 मीटर पर रह गया है। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे बांध लबालब होने से अभी मात्र एक आरएल मीटर दूर है। बीसलपुर बांध अब तक 6 बार छलका है और हर बार अगस्त महीने में ही लबालब हुआ है। लेकिन, अब बांध की पानी की आवक कम हो गई है। अच्छी बात ये है कि राजस्थान में एक सितंबर से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। ऐसे में साफ है कि बांध के हर रिकॉर्ड टूट जाएंगे। यानी बीसलपुर बांध के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब अगस्त की जगह सितंबर में छलकेगा।a