मामला शाहनगर जनपद के रोहनिया गांव का है,जहां से आज सोमवार की सुबह सरण साहू ने वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उसके भाई सुदामा साहू की भैंस बीते दिनांक को रोहनिया रमगढा के बीच जंगल में चरने गई हुई थी।
जो कि देर रात्रि जब वह घर वापस आईं,तो उसका जबड़ा फटा हुआ खून से लथपथ था। मामले में बड़ी बात यह है कि असामाजिक तत्वों द्वारा शिकार की आस में जंगल में विस्फोटक पदार्थ रखे जाते हैं,जिसके चलते ऐसे हादसे आए दिन होते रहते हैं। इस प्रकार की खबरें पहले भी प्रकाशित की जा चुकी हैं,लेकिन प्रशासन की सुस्ती के चलते यहां असामाजिक तत्वों को किसी प्रकार का भय नहीं है।