पंजाब पुलिस ने अलगाववादी और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह द्वारा सिखों की सरबत खालसा सभा बुलाने के बाद 14 अप्रैल तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है

18 मार्च से फरार है अमृतपाल सिंह

बता दें, अमृतपाल सिंह पिछले महीने 18 मार्च से फरार है। अब उसने सिखों की सरबत खालसा सभा बुलाई है, जिसके बाद पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है।  अमृतपाल सिंह को कई तस्वीरों और वीडियो में पुलिस को चकमा देने के लिए कई वाहनों को ले जाते हुए देखा गया है। जालंधर जिले में काफिले को रोके जाने पर वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। अमृतपाल और उसके कुछ सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया गया है।

अकाल तख्त साहिब ने खारिज की सरबत खालसा बुलाने की मांग

बता दें, गुरुवार को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अलगाववादी भगोड़े अमृतपाल सिंह के वैशाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग को खारिज कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए सरबत खालसा बुलाने पर विचार नहीं किया जा सकता है। जत्थेदार ने कहा कि सिख कौम पर संकट के बादल छाने की स्थिति में ही सरबत खालसा बुलाया जा सकता है। ऐसा बड़ा फैसला कौम के गहन पंथक मसलों पर गंभीरता से विचार करने के लिए ही लिया जा सकता है

अकाल तख्त ने धार्मिक कार्यक्रमों की घोषणा की

श्री अकाल तख्त साहिब ने खालसा पंथ के स्थापना दिवस (वैशाखी) के मौके पर तख्त श्री दमदमा साहिब (बठिंडा) में होने वाले गुरमत समागमों के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। 12 से 15 अप्रैल तक इसी तख्त पर गुरमत समागम कराए जाएंगे। इससे भी स्पष्ट है कि सरबत खालसा नहीं बुलाया जाएगा। अगर सरबत खालसा के आयोजन का विचार सिंह साहिबानों की तरफ से होता तो श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से समागमों की विस्तृत जानकारी की घोषणा नहीं की जाती