भारतीय वायु सेना का सबसे बड़ा अभ्यास 'तरंग-शक्ति' शुक्रवार से जोधपुर में होने जा रहा है। इस एक्सरसाइज में 7 देशों के वायुसेना के जवान मौजूद रहेंगे। वहीं 12 देशों के एयर चीफ भी शामिल होंगे।इस एक्सरसाइज में तेजस, सुखोई के साथ जर्मन और स्पेन एयरफोर्स के फाइटर जेट अपनी ताकत दिखाएंगे। गुरुवार को जोधपुर एयरबेस पर अलग-अलग देशों के फाइटर जेट और उनके अधिकारी पहुंचे। ये एक्सरसाइज 30 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेगी। तरंग-शक्ति 2024 का ये दूसरा फेज है। इससे पहले 6 से 14 अगस्त तक तमिलनाडु के सुलार में इसका पहला फेज पूरा हुआ था। इसमें 30 देशों के वायुसेना के जवान शामिल हुए थे। जोधपुर में हो रही इस एक्सरसाइज के दूसरे चरण में भारत, जापान, अमेरिका, ग्रीस, यूएई और हंगरी वायुसेना का दल हिस्सा ले रहा है। इसमें तेजस, सुखोई के साथ लूफ्तवाफे जर्मन एयरफोर्स, स्पेनिश एयरफोर्स के यूरोफाइटर टाइफून एक्सरसाइज में उड़ान भरेंगे।तरंग शक्ति की मेजबानी करके भारत सैन्य मजबूती और ताकत के साथ सुरक्षा ग्लोबल डिफेंस इको सिस्टम में भागीदारी निभाने का संदेश देगा। इंटर ऑपरेटीबिलिटी के साथ इंटेरिगेशन को बढ़ावा मिलेगा। इस एक्सरसाइज से दुश्मन देश को कड़ी चेतावनी मिलेगी।