माउंट आबू में बारिश का दौर लगातार जारी, पेड़ गिरने की हो रही घटना
तेज हवा के चलते होटल के ऊपर गिरा खजूर का पेड़, आपदा दल टीम द्वारा हटाने का कार्य किया
हरीश कुमार गोयल
माउंट आबू। पर्यटन नगरी माउंट आबू में लगातार हो रही बारिश के कारण कई ऐसे इलाके हैं जहां पर पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है बात कर तो ग्लोबल जाने वाले मार्ग पर पातालेश्वर महादेव मंदिर के पास पेड रोड के बीचो-बीच गिर गया। जिसके कारण रोड अवरुद्ध हो गया था माउंट आबू नगर पालिका आपदा दल को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत पूरी टीम मौके पर पहुंची और मुख्य मार्ग पर गिरे हुए पेड़ को काटकर तुरंत प्रभाव से हटाया गया। और वही बात करें तो दूसरा हादसा माउंट आबू पुलिस थाने के सामने एक होटल के ऊपर खजूर का पेड़ गिर गया। जानकारी के अनुसार लगातार बारिश होने से और तेज तूफान आने से पेड़ों के गिरने का सिलसिला जारी है इसी बीच सूचना मिलते ही नगर पालिका आपदा दल की टीम द्वारा मार्ग से पेड़ों को हटाने का कार्य तुरंत प्रभाव से किया जा रहा है। इस दौरान शंकर राणा, हरीश पंचाल, अल्केश गोयर , महेश घारु,राजु आदि आपदा दल की टीम मौके पर मौजूद थी।