भारत में बनी (Made In India Cars) कारों की मांग दुनिया के कई देशों में रहती है। July 2024 के दौरान देश से कितनी गाड़ियों को दुनिया के अलग अलग देशों में Export किया गया है। Top-5 में कौन कौन सी कंपनियों की किन गाड़ियों को शामिल किया गया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एक्‍सपोर्ट में कितनी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कई विदेशी कंपनियां भी भारत में बड़ी संख्‍या में अपनी कारों का निर्माण करती हैं और भारत से ही विदेशों में Export करती हैं। बीते महीने के दौरान कितनी Made In India कारों को Export किया गया है। Top-5 में कौन कौन सी कारों और एसयूवी को शामिल (Global Demand for Indian Cars) किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

61929 गाड़ियों का हुआ Export

रिपोर्ट्स के मुताबिक July 2024 के दौरान कुल 61929 यूनिट्स कारों और एसयूवी का कई देशों में Export किया गया है। पिछले साल इसी अवधि के दौरान 59560 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर एक्‍सपोर्ट में करीब चार फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई महीने में 2369 यूनिट्स ज्‍यादा एक्‍सपोर्ट (International Car Sales) की गई हैं।

टॉप-3 में शामिल दो सेडान कार

बीते महीने सबसे ज्‍यादा मांग Volkswagen Virtus की रही। इसकी कुल 6694 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर Maruti Fronx रही। इसकी कुल 5298 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया। तीसरे नंबर पर 4673 यूनिट्स के एक्‍सपोर्ट के साथ Hyundai Verna रही।

Top-5 में शामिल हुईं दो एसयूवी और एक हैचबैक

इसके बाद Hyundai Grand i10 का नंबर रहा, इसकी कुल 4564 यूनिट्स को विदेशों में भेजा गया। नंबर-5 पर मारुति की Jimny रही। इसकी 4528 यूनिट्स को दुनियाभर में एक्‍सपोर्ट किया गया है। खास बात यह है कि मारु‍ति जिम्‍नी की बीते साल जुलाई में सिर्फ 78 यू‍निट्स की ही एक्‍सपोर्ट किया गया था।