कोटा. सांगोद नगर पालिका द्वारा प्रशासन शहरों के संग व प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर पूर्व राजस्थान कांग्रेस सरकार के समय जिन नगर वासियों ने अपने मकान के पट्टो की फाइलें जमा करवा कर रसीदें कटवा रखी थी, उन आवेदकों का पट्टो का इंतजार खत्म हुआ। नगर पालिका पार्षद एवं पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष असरार अहमद एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका के द्वारा बताया गया कि पूर्व कांग्रेस राजस्थान सरकार द्वारा प्रशासन शहरों व प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाकर स्थाई रूप से निवास करने वाले शहर वासियों को पट्टे उपलब्ध करवाए गए थे। जिन नगर वासियों ने अपने मकान के पट्टों की फाइलें नगर पालिका में जमा करवा कर रसीदें कटवा रखी थी उन्हें पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की वजह से व बाद में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से वहीं लंबे समय से अपने मकान के पट्टों का बेसब्री से इंतजार करना पड़ रहा था। उन नगर वासियों को राजस्थान सरकार के निर्देश अनुसार अब पट्टे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। सांगोद नगर पालिका में भी जीन नगर वासियों की पट्टों की फाइलें जमा करवा कर रसीदें कटवाई हुई है, उन आवेदकों को पट्टे दिए जा रहे हैं। इस सूचना से सभी आवेदकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नगर पालिका द्वारा कुछ आवेदकों को पट्टे उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर सहवरित पार्षद सलीम अंसारी, नगर महामंत्री सिद्धार्थ सुवालका, दीपक जेलिया, मोहम्मद शफीक, अंसार अहमद,पप्पू भाई मनियारी, सहित कई लोग मौजूद रहे।