भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग के इन्जीनियर गोविंद एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ रामलाल मीणा ने 22 अगस्त गुरुवार को जिला कलक्टर को ग्राम बल्लोप से देवली हाईवे तक एनएच-52 में हो रहे गौवंश के दुर्घटनाग्रस्त के संदर्भ में अवगत कराया ।

संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डाॅ. आर.एल. मीणा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर के दिशानिर्देश पर बल्लोप, खेरोली, लाम्बा पीपल, तालेड़ा, बरून्धन चैराहा, गुमानपुरा, नमाना रोड़, रामगंज बालाजी, रेल्वे स्टेशन, चित्तौड़ रोड़ चैराहा, बून्दी टनल तक गौवंश हेल्पर एवं बून्दी टनल से तलाबगांव, सथूर, बड़ानयागांव, चतरगंज, हिण्डोली, हरना मोतीपुरा चैराहा, पेच की बावड़ी, इटून्दा रोड़ चैराहा, देवा खेड़ा, बासनी क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए हेल्पर लगाए गए हैं।