कोटा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के समाधान को लेकर नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रविकुमार दाधीच को सांगोद नगर की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया की आगामी दिनों में गणेश चतुर्थी, तेजा दशमी, डोल ग्यारस व ईद मिलादुनबी आदि का त्योहार आ रहे है। वहीं कहीं दिनों से नगर की सैकड़ों लाइट बंद पड़ी हुई है, जिस से गली मोहल्ले व सड़कों पर अंधेरा रहता है,बरसात का मौसम होने से जहरीले कीड़े भी निकल रहे हैं, जो अंधेरे में दिखाई नहीं देते है, वहीं मोहल्ले वाले भी परेशान होते रहते है। वहीं कोटा रोड पर कहीं गायों के झुंड बीच रोड पर बैठे रहते हैं रात के वक्त अंधेरा होने से वह दिखाई नहीं देते हैं,जिससे हादसे होते रहते हैं, वहीं कहीं जानवर जो रोड पर बैठे रहते हैं वह घायल हो जाते हैं और यही हालात उजाड नदी की पूलीया के पास भी है। वहीं नगर की लाईटे पिछले कहीं दिनों से बंद पड़ी हुई है, समय रहते इन लाइटों को ठीक करवा कर रोड पर बैठे जानवरों के झुंडों का भी समाधान किया जाए।
ज्ञापन देने के दौरान यह रहे मोजूद- मास्टर महमूद खान, सलीम अंसारी, देवीलाल कुशवाह, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, शफ़ीक़ अंसारी, यूसुफ़ अली, असग़र अली, सिराज़ रंगरेज, कालू वाल्मीकि, एफाज हुसैन, चाँद भाई, नियारगीर निसार पठान, राजेश कुमार गोचर, ज़ाकिर अंसारी, ब्रजबीहारी खंगरावत, हुसैन शाह, बंशीलाल सुमन, कयुम अंसारी, महेन्द्र गोचर, ज़ाकिर हुसैन, सलमान हसन अली व ईकराम शाह सहित कहीं मोजुद रहे।