किसान आंदोलन में रेप-मर्डर की बात कहने वालीं एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान पर विपक्ष हमलावर है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा- भाजपा सांसद द्वारा किसानों को बलात्कारी और विदेशी ताकतों का नुमाइंदा कहना भाजपा की किसान विरोधी नीति और नीयत का सबूत है।इससे पहले भाजपा ने एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनोट के बयान से खुद को अलग कर लिया था। अब शिवसेना (उद्धव गुट) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि कंगना ने किसानों को रेपिस्ट कहा है। उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।आंदोलन में विदेशी हाथ होने के कंगना के दावे पर चतुर्वेदी ने कहा कि क्या उनके पास प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और NSA डोभाल से ज्यादा जानकारी है। CBI उन्हें अरेस्ट करके पूछताछ करे, ताकि सच सामने आ सके। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- गेट वेल सून कंगना। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा के लोग अन्नदाता से इतनी नफरत क्यों करते हैं। भाजपा ने हमेशा किसानों के खिलाफ षड्यंत्र किया है, उनसे झूठ बोला है और उनकी आवाज दबाई है। एक बार फिर भाजपा की एक सांसद ने अन्नदाता पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।अब सवाल यह है कि क्या कंगना ने यह घटिया आरोप भाजपा की चुनावी रणनीति के तहत लगाए हैं। क्या ये केवल कंगना के शब्द थे या किसी और के। अगर नहीं, तो प्रधानमंत्री, हरियाणा के मुख्यमंत्री और भाजपा के सभी सांसद-विधायक इस पर खामोश क्यों हैं।