तीरथ गांव में नहर के पक्कीकरण के दौरान सड़क खराब हो गई थी, जिसे सुधारने के लिए 18 जुलाई को ग्रामीण जिला कलेक्टर बूंदी की जनसुनवाई में गए थे। कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे, लेकिन 23 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।

महिलाये बिरजू बाई,राम कन्या बाई, धापू बाई, गीता बाई, नटी बाई,

विमला बाई, रोशन बाई, दाखा बाई, निर्मला बाई पृथ्वीराज मीणा, महावीर मस्तराम, राजाराम, देवराज ने बताया मेहराना से तीरथ तक ग्रेवल डाली गई थी, लेकिन तीरथ गांव चैन 270 से चैन 320 तक के सामने ग्रेवल का काम अधूरा रह गया। बारिश के कारण सड़क की स्थिति और खराब हो गई है, जिससे ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं। खाद के कट्टे भी खेतों तक पहुंचाने के लिए किसान चिंतित है। 

तालेड़ा तहसीलदार को कलेक्टर ने मौका स्थिति देखने के दिए थे निर्देश तहसीलदार मौके पर नहीं पहुंचे।

ठेकेदारों और CAD अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद समाधान नहीं मिला। महिलाओं ने अब खराब सड़क के कीचड़ में धान लगा दिया है और चेतावनी दी है कि यदि सड़क को तत्काल सही नहीं किया गया तो वे धान लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय जाएंगी।