बूंदी। जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा राज्य स्तरीय लेडी जेसी एवं जूनियर जेसी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मेघा नुवाल ने बताया कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के  विभिन्न शहरों के करीब 20 अध्यायों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे की डांस स्किट इत्यादि का आयोजन किया गया। अवार्ड सेरेमनी के अंदर बूंदी ऊर्जा और जूनियर जेसी विंग को 20 से ऊपर अवार्ड मिले, बूंदी ऊर्जा द्वारा भी बहुत सारे पुरस्कार दिए गए। जॉन ट्विनिंग प्रोग्राम रनर अप अवार्ड, जोन 5 लेडीजेसी फेमे 100ः पार्टिसिपेशन, प्राउड होस्ट जेसीआई बूंदी ऊर्जा, नखराली आउटस्टैंडिंग लेडी लोम, प्रयास डे विक, वूमेनश्एस डे वीक, ब्यूटीफाई नेचर, जूनियर जेसी वीग को 100ः पार्टिसिपेशन अवार्ड, जूनियर जैसी वीक सेलिब्रेशन अवार्ड, फेमें एक्टिविटीज के अंदर अंकिता अग्रवाल, कुलजीत कौर, अध्यात्म मुंदडा, जिया भंडारी, अरव नुवाल, अविशी गोयल, प्रियंका जाजू, मधुर जाजू आदि को पुरस्कार मिले। कार्यक्रम मे गेस्ट ऑफ़ ऑनर राष्ट्रीय नेशनल उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह साहनी, मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष विभोर लोड़ा, फर्स्ट लेडी जेसी दीपिका लोड़ा, आईपी जेडपी नम्रता जोशी, जोन लेडी कोऑर्डिनेटर पूजासिंघवी,  जेड डी जूनियर जेसी कोऑर्डिनेटर प्रियंका सेन, जेड सी जूनियर जेसी कोऑर्डिनेटर श्वेता भंडारी, जेड सी निशा जोशी, जोन उपाध्यक्ष निधि बंसल, पीजेडपी मेघना शेखावत, फर्स्ट लेडी 2022 श्वेता महेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर जेसी ख्याति भंडारी रही। पूर्व अध्यक्ष साधना न्याति, सुनीता सोमानी, प्रिया जैन ने मंच का संचालन किया। पूर्व अध्यक्ष अनुकृति विजय, सोनल नुवाल, नंदिनी विजय, सभी एलजीबी सदस्य और बूंदी ऊर्जा के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बूंदी ऊर्जा के सभी सदस्यों ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। सचिव प्रियंका कालिया मुंदडा ने कंपटीशन मेरा एलो मेरी शान, में भाग लिया और सभी आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया। नेशनल वाइस प्रेसिडेंट और सभी आए हुए अतिथियों ने बंदी ऊर्जा की मेहमान नवाजी की और बूंदी ऊर्जा के अभी तक के किए गए कार्य की सराहना की।