जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस थाना बसोली द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज बजरी से भरे हुए चार ट्रेक्टर मय ट्रोली व दो एस्कोर्ट वाहन को जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।