बून्दी। सोमवार को रामनगर के बांगा माता भवानीपुरा मे 11 हजार केवी लाईन की चपेट मे आने से तीन लोगो की मौत की सूचना पाकर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, शहर कंाग्रेस अध्यक्ष शैलेष सोनी, पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन भी जिला अस्पताल पुहंचे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो व परिजनो से घटनाक्रम की जानकारी लेकर शोक संतृप्त परिजनो को ढांढस बंधाया। 

इस दौरान शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुये कहा कि विधुत विभाग की लापरवाही से अनेक हादसे बूंदी जिले मे हो चुके है विधुत विभाग को आमजन की सुरक्षा की दृष्ठि से जहां जहां आबादी क्षेत्रो पर से लाईने निकल रही है उन पर ध्यान देना चाहिए। भविष्य मे ऐसी घटनाएं न हो इसके लिये विधुत विभाग को कार्ययोजना बनानी चाहिए। विधुत विभाग की लापरवाही से तीन जाने गई है विभाग को भी परिवार को उचित मुआवजा देना चाहिए। मेने इस सम्बन्धत मे जिला कलक्टर और डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता को पीडितो की उचित मुआवजा राशि देने व दोषियो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।